आज आधी रात को गिरजाघरों में अवतरित होंगे प्रभु यीशु

गोपालगंज : शांति, सद्भाव, अमन, मुक्ति का संदेश लेकर स्वर्ग से प्रभु यीशु धरती पर मंगलवार की देर रात में अवतरित होंगे. बुधवार को क्रिसमस मनाया जायेगा. प्रभु यीशु के आगमन के साथ ही गिरजाघरों का घंटा गूंजने लगेगा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 6:46 AM

गोपालगंज : शांति, सद्भाव, अमन, मुक्ति का संदेश लेकर स्वर्ग से प्रभु यीशु धरती पर मंगलवार की देर रात में अवतरित होंगे. बुधवार को क्रिसमस मनाया जायेगा. प्रभु यीशु के आगमन के साथ ही गिरजाघरों का घंटा गूंजने लगेगा.

प्रभु यीशु का जन्म इस बार भ्रष्टाचार रूपी शैतान से मुक्ति दिलाने के लिए होगा. पिछले एक माह से तिरविरवां स्थित कैथोलिक चर्च एवं क्राइस मिशन, निर्मला मिशन में व्यापक तैयारी चल रही थी. सोमवार की देर शाम तक गिरजाघरों को सजाने का काम अंतिम रूप में चल रहा था. कैथोलिक चर्च के फादर लुकस व मसीही कलिसिया चर्च पास्टर नंद कुमार ने प्रभु यीशु के जन्म के मकसद को विस्तार से बतायेंगे.
गोशाला की चरनी में प्रभु यीशु : जिस प्रकार हिंदू धर्म के लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के समय मंदिरों में श्रीकृष्ण के जन्मस्थल, बाल कृष्ण, माता यशोदा, गायों, ग्वालों और गोपियों आदि की झांकियां बनाते हैं, उसी प्रकार प्रभु यीशु की याद में चर्च में भी चरनी सजायी जा रही है, क्योंकि प्रभु यीशु का जन्म गोशाला में हुआ था.
चर्च में कार्यक्रम
24 दिसंबर की रात में प्रभु यीशु होंगे अवतरित
25 दिसंबर की सुबह आठ बजे से प्रार्थना सभा
दोपहर एक बजे तक प्रार्थना सभा का आयोजन
शाम पांच बजे तक चर्च को खाली करना होगा
रोशनी में नहाया गिरजाघर
क्रिसमस में ईसाइयों के घरों से लेकर गिरजाघरों कों आकर्षक रूप से सजाया गया है. ईसाइयों के आवास से लेकर गलियों में स्थानीय युवकों द्वारा रॉलेक्स व रंग-बिरंगी लाइटों से सजावट की गयी है, जो क्रिसमस के रंग को दोगुनी कर रही है. इस बार तिरविरवां गिरजाघर के साथ-साथ चर्च के बाहरी व अंदरूनी सजावट की गयी है.
महिला सुरक्षाकर्मी भी रही अलर्ट
कैथोलिक चर्च में महिलाओं की भीड़ को देखते हुए इस आर प्रशासन की ओर से महिला पुलिस बल को भी तैनात किया जायेगा. नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम कैथोलिक चर्च में तैनात रहेगी, हालांकि शाम पांच बजने के बाद पुलिस चर्च को खाली करा देगी.

Next Article

Exit mobile version