उपद्रव करनेवाले बख्शे नहीं जायेंगे : डीएम
हथुआ/गोपालगंज : हथुआ अनुमंडल परिसर में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम अरशद अजीज एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बैठक की. एसपी ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों से असामाजिक तत्वों द्वारा बिगाड़े जा रहे माहौल चर्चा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की घर-घर में पकड़ होती है.... इस स्थिति में जनप्रतिनिधियों के लिए यह […]
हथुआ/गोपालगंज : हथुआ अनुमंडल परिसर में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम अरशद अजीज एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बैठक की. एसपी ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों से असामाजिक तत्वों द्वारा बिगाड़े जा रहे माहौल चर्चा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की घर-घर में पकड़ होती है.
इस स्थिति में जनप्रतिनिधियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि उनके क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को बिगाड़ा जा रहा है. हथुआ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना दो दुकानदारों के बीच आपसी मनमुटाव के कारण आसपास के कुछ गांवों के लोगों की बेवजह संलिप्तता के कारण घटित हुई. उपद्रव करने वाले को प्रशासन किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगा.
माहौल बिगाड़ने वालों पर रखें नजर : आंबेडकर भवन में आयोजित जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अफवाहों पर कतई ध्यान नहीं दें. गांव में दो-चार लोग ही उपद्रव या हंगामा करते हैं. ऐसे लोगों पर नजर रखें.
उसकी सूचना प्रशासन को दें. एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल ने मुखिया व राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की कि विधि-व्यवस्था बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. बैठक में एसडीपीओ नरेश पासवान, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय आदि शामिल थे.
