महंत पर हमले के खिलाफ रोका हाइवे, किया प्रदर्शन
सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड के बेलबनवा स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर के परिसर में इश्कबाजी करने से मना करने महंत पर हमले से आहत इलाके भर के लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया. आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये. लोगों ने हमलावरों को गिरफ्तार कर उनको सजा दिलाने के लिए नारेबाजी करने लगे. […]
सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड के बेलबनवा स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर के परिसर में इश्कबाजी करने से मना करने महंत पर हमले से आहत इलाके भर के लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया. आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये.
लोगों ने हमलावरों को गिरफ्तार कर उनको सजा दिलाने के लिए नारेबाजी करने लगे. अयोध्या के दशरथ मठ के महंत बृजमोहन दास, दीनानाथ दास के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हाइवे पर दोनों बगल सात किमी तक वाहनों का जाम लग गया. उधर, जाम की खबर पर कुचायकोट के थानेदार रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ के पहुंचे.
पुलिस ने तीन दिनों में गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. इस अवधि में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी के साथ जाम हटाया. ध्यान रहे कि गत शनिवार को हनुमान मंदिर दोपहर में 12 से 2.30 बजे तक बंद था. उसी समय कुछ युवक युवतियों के साथ पहुंचे. पहले तो महंत से मंदिर खोलने के लिए दबाव देने लगे.
जब महंत जयप्रकाश दास ने इन्कार कर दिया तो कैंपस में बगीचे में जाकर बैठ गये. परिसर में लगे गुलाब तोड़कर एक-दूसरे को देने के बाद इश्कबाजी करने लगे. यह देख महंत ने टोका तो उनको बेरहमी पीटने लगे. जान बचाने के लिए महंत ने जब तलवार निकाली तो भाग निकले.
इसका वीडियो बनाकर सोशल साइट पर पोस्ट कर महंत पर महिला से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए अभद्र टिप्पणी कर वायरल किया गया. महंत जयप्रकाश दास ने कुचायकोट थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने सासामुसा में छापेमारी कर एक आरोपित बिल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.