जमीन विवाद को लेकर चली गोली, तीन घायल
गोपालगंज : नगर थाने के अमवा नकछेद गांव में जमीन के पुराने मामले को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. गोली लगने से दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. घायलों में एक […]
गोपालगंज : नगर थाने के अमवा नकछेद गांव में जमीन के पुराने मामले को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. गोली लगने से दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. घायलों में एक पक्ष से 28 वर्षीय डब्लू पाठक और 35 वर्षीय मुकेश पाठक शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से सत्येंद्र पाठक शामिल हैं. इस घटना के बाद पुलिस सदर अस्पताल व अमवां गांव में कैंप कर रही है.
बताया जाता है कि डब्लू पाठक और मुकेश पाठक गन्ने की कटाई करवा रहे थे. इस दौरान कुछ लोग हथियार के साथ आये और फायरिंग शुरू कर दी. हथियारबंद लोगों ने पहले टायर गाड़ी को फायरिंग कर क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर करीब 20 राउंड इधर-उधर फायरिंग की. लोग इधर-उधर भागने लगे, जबकि डब्लू पाठक और मुकेश पाठक गोली लगने से घायल हो गये. पीड़ित के परिजन राजीव कुमार पाठक के मुताबिक उनका किसी से कोई विवाद नहीं था.
जिस जमीन को लेकर विवाद था वह पूर्व में ही कोर्ट से सुलझ गया था, जिसकी डिग्री उनके पक्ष में थी. मंगलवार को जब वे अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ गन्ने की कटाई करवा रहे थे तभी उनके पटीदार सत्येंद्र पाठक, अंशु पाठक, रूपेश पाठक, विवेक पाठक, अनुराग पाठक सहित करीब 20 से 25 के संख्या में आये और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.