profilePicture

हाइवे लुटेरों ने बंधक बना कर लूटा

बैकुंठपुर : हाइ-वे लुटेरों ने चालक और खलासी को बंधक बना कर एनएच 28 से लाखों रुपये के मक्का लदे ट्रक को लूट लिया.लूट कर भागने के क्रम में चालक और खलासी को भी अपनी बोलेरो में बैठा लिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 1:58 AM

बैकुंठपुर : हाइ-वे लुटेरों ने चालक और खलासी को बंधक बना कर एनएच 28 से लाखों रुपये के मक्का लदे ट्रक को लूट लिया.लूट कर भागने के क्रम में चालक और खलासी को भी अपनी बोलेरो में बैठा लिया.

थोड़ी दूर पर चालक और खलासी को गड्ढे में फेंक दिया.चालक की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने लूटे हुए ट्रक का जब पीछा करना शुरू किया तो पुलिस को देख महम्मदपुर लखनपुर पथ पर स्थित प्रावि बसहां का एमसीएस भवन के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया, जिससे विद्यालय भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया.

हालांकि लुटेरा भागने में सफल रहा. लुटेरों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से कानपुर के लिए मक्का से लदा ट्रक जा रहा था, तभी एनएच 28 पर बोलेरो सवार लुटेरों ने रोक कर पिस्तौल के बल पर इन्हें ट्रक से उतार लिया तथा चाकू की नोक पर आठ हजार रुपये भी लूट लिये. इतना ही नहीं ड्राइवर इंद्रभान सिंह व खलासी अनूप कुमार जोशी को बंधक बना लिया. ड्राइवर ट्रक को अगवा कर लिया.

ड्राइवर व खलासी का हाथ पैर बांध कर बोलेरों में बैठा लिये. दो किलोमीटर आगे जाकर गड्ढे में धकेल दिया और भाग गये. काफी प्रयास के बाद ड्राइवर व खलासी एक लाइन होटल पर पहुंचे तथा घटना की सूचना दी. होटल मालिक ने इस पूरे मामले की जानकारी महम्मदपुर पुलिस को दी. महम्मदपुर पुलिस व बैठकुंठपुर के थानाध्यक्ष ने टावर लोकेशन के आधार पर ट्रक तक पहुंचने में कामयाब रहे, जबकि पुलिस द्वार पीछा किये जाने के आभास पर ट्रक लेकर भाग रहे ड्राइवर अनियंत्रित हो बसहां प्राथमिक विद्यालय की तरफ गाड़ी लिये पलट गया. हालांकि ड्राइवर भागने में कामयाब रहा .ट्रक की बरामदगी होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है, लेकिन हाइवे लुटेरों की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version