ग्रामीणों ने एमओ को घेरा
केरोसिन व अनाज की कालाबाजारी के विरुद्ध फूटा गुस्सा गोपालगंज : सदर प्रखंड के जादोपुर दुखहरण पंचायत भवन पर उग्र ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इमदादुल हक को घेर लिया. ग्रामीण डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे. एमओ द्वारा मामले को मैनेज करने की पहल को देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट […]
केरोसिन व अनाज की कालाबाजारी के विरुद्ध फूटा गुस्सा
गोपालगंज : सदर प्रखंड के जादोपुर दुखहरण पंचायत भवन पर उग्र ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इमदादुल हक को घेर लिया. ग्रामीण डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे. एमओ द्वारा मामले को मैनेज करने की पहल को देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा था.
स्थिति बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी जैसे ही एसडीओ रेयाज अहमद खां को मिली वैसे ही उन्होंने मोबाइल से ग्रामीणों से बात की. उन्होंने दो दिनों के भीतर कार्रवाई करने का भरोसा दिया. एसडीओ ने बताया कि वह अनुश्रण समिति क ी बैठक में व्यस्त हैं.
आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने एमओ को छोड़ा. लोगों ने बताया कि जादोपुर दुखहरण पंचायत के डीलरों में तीन लोगों ने मार्च से जून तक के केरोसिन और खाद्यान्न उठा कर कालाबाजार में बेच दिये थे. कुछ ग्रामीण जब तेल के लिए जब गये तो उनका कूपन जून तक का ले लिया गया. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर डीएम तक की.
डीएम के निदेश पर इस मामले की जांच करने एमओ इमदादुल हक रविवार को भी जादोपुर दुखहरण गांव पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था. बुधवार को खाद्यान्न बंटवाने का तिथि निर्धारित की गयी थी.
जैसे ही एमओ पहुंचे कि पंचायत भर के डीलर मुखिया, राघो बैठा के साथ एमओ पंचायत भवन में बैठ कर बात करने गले. यह देख लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों के आक्रोश को भांपते हुए एमओ जैसे ही बाइक से जाने का प्रयास किये कि लोगों ने बाइक की चाबी ले ली तथा हंगामा शुरू कर दिया. एसडीओ के पहल पर किसी तरह मामला शांत हुआ. ग्रामीण आरोपित डीलरों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.