कोहरा छंटा, गलन ने नहीं छोड़ा साथ, लोग परेशान
गोपालगंज : गुरुवार को कोहरा छंटते ही सूरज प्रकट हुए तो सर्दी से कुम्हलाये चेहरे खिलखिला उठे. सुबह से शाम तक गुनगुनी धूप का हर कोई आनंद लेता नजर आया. बादलों की आवाजाही से सूरज को कुछ व्यवधान हुआ, लेकिन सुबह से शाम तक मौसम का मिजाज राहत देने वाला रहा. शाम को पछुआ हवा […]
गोपालगंज : गुरुवार को कोहरा छंटते ही सूरज प्रकट हुए तो सर्दी से कुम्हलाये चेहरे खिलखिला उठे. सुबह से शाम तक गुनगुनी धूप का हर कोई आनंद लेता नजर आया. बादलों की आवाजाही से सूरज को कुछ व्यवधान हुआ, लेकिन सुबह से शाम तक मौसम का मिजाज राहत देने वाला रहा.
शाम को पछुआ हवा ने गलन का एहसास कराया. गुरुवार को सुबह मौसम का मिजाज राहत देनेवाला रहा. सुबह आठ बजे शहर के आसपास आया कोहरा हवा चलने के साथ दूर हुआ तो बादलों की आवाजाही के बीच सूरज भी निकलने को तत्पर दिखे. आधे घंटे बाद बादल साफ हुए तो सूरज चमक उठा तो कई दिन से सर्दी की वजह से कुम्हलाये चेहरे भी खिलखिला उठे.
शरीर को सुकून देने वाली धूप का मजा लेने को हर कोई उतावला दिखा. घरों की छतों और कार्यालयों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर जमा लोगों ने धूप का आनंद लिया. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि बादलों के कमजोर होने के कारण बूंदाबांदी के आसर कम हो गये हैं. मौसम एक बार फिर से करवट लेने को तैयार है. कश्मीर के पहाड़ों पर एक विक्षोभ तैयार हो रहा. जो अगले दो दिनों में फिर कोल्डवार सता सकता है.
मौसम साफ होते ही बाजार ग्राहकों से गुलजार नजर आया. दोपहर को बाजारों मे ग्राहकों की खूब दिखी. खरीदारों की भीड़ से बाजार और दुकान भरी नजर आयी. पिछले 11 दिनों से कोल्ड वेव के दायरे में गोपालगंज समेत पूरा उत्तर बिहार के रहने के कारण दोपहर में भी लोग घर से निकलने से कतराते थे.
दो डिग्री चढ़ा दिन का पारा
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय की माने तो कई दिनों से सामान्य से नीचे चला जा रहा पारा भी बुधवार से ही ऊपर आता दिखा. धूप खिलने की वजह से न्यूनतम और अधिकतम पारे ने भी छलांग लगायी. गुरुवार को तो अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री चढ़कर 19.6 व न्यूनतम पारा 8.4 से 2.1 डिग्री बढ़कर 10.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. आर्द्रता 90 फीसदी पर आ गयी. पश्चिम से आ रही हवा सात किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. गलन और सर्दी का एहसास भी कम दिखा, तो ठंड से परेशान पशुओं को राहत मिली.