कटेया में हड़ताली डीलरों ने किया प्रदर्शन
कटेया : अपनी मांगों को लेकर डीलरों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के परिसर में सोमवार को प्रदर्शन किया व बाद में धरने पर बैठ गये. इस दौरान डीलरों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. डीलरों का कहना था कि जबतक सरकार उनकी मांग नहीं मान लेती, तबतक वे जनवितरण प्रणाली की दुकान […]
कटेया : अपनी मांगों को लेकर डीलरों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के परिसर में सोमवार को प्रदर्शन किया व बाद में धरने पर बैठ गये. इस दौरान डीलरों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. डीलरों का कहना था कि जबतक सरकार उनकी मांग नहीं मान लेती, तबतक वे जनवितरण प्रणाली की दुकान नहीं खोलेंगे और नहीं राशन-केरोसिन का वितरण करेंगे.
डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष बबूना मिश्र व पंचदेवरी संघ के बैरिस्टर राय के नेतृत्व में धरने पर बैठे डीलरों ने कहा कि उनकी आठ सूत्री मांगें जायज हैं.
सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. मांग पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन कराने वालों में डीलर चंद्रभूषण पर्वत, दीनानाथ प्रसाद, शंभू दुबे, विभूति राय, मैनेजर प्रसाद, राजनाथ चौबे, नारद तिवारी, शमशाद अहमद, हरिशंकर तिवारी, दिलीप प्रसाद, नारद यादव, रामाशंकर राय, ईश्वर चंद्र मिश्र, श्रीनिवास पांडेय, युगल किशोर यादव आदि थे.
डीलर राशन उठाव व वितरण का करेंगे बहिष्कार
बैकुंठपुर. अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में बैकुंठपुर डीलर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का एलान किया है. हड़ताल की अवधि में जन वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन का उठाव व वितरण दोनों कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय में जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में सर्वसम्मति से सभी विक्रेताओं ने यह निर्णय लिया कि जब तक राज्य सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है तबतक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. बैठक में विक्रेता वीरेंद्र कुमार द्विवेदी, रामेश्वर सिंह, बसंत कुमार, मनोज कुमार द्विवेदी, शिवलोचन राम, सुरेश कुमार सिंह, श्रीभगवान मांझी, राहुल शर्मा, जयप्रकाश सिंह, विनोद कुमार सिंह, रामेश्वर राय, कामेश्वर प्रसाद, रामपुकार सिंह, वीरेंद्र कुमार त्रिवेदी, देवेंद्र सिंह, प्रभुनाथ राय, ओमप्रकाश सिंह, बलवीर सिंह आदि शामिल थे.