अनदेखी : मांझा में बदहाल पुल पर हादसे की आशंका बढ़ी

मांझा : मांझा से शाहपुर बड़हरिया को जोड़ने वाले छितौली गांव का बदहाल पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. करीब 50 वर्ष पूर्व पुल का निर्माण कराया गया था. यह अब पूरी तरह से बदहाल हो गया है. इस सड़क पुल से दर्जनों गांव के लोग सीवान जिले में जाते हैं. पुल के जर्जर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 5:57 AM
मांझा : मांझा से शाहपुर बड़हरिया को जोड़ने वाले छितौली गांव का बदहाल पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. करीब 50 वर्ष पूर्व पुल का निर्माण कराया गया था.
यह अब पूरी तरह से बदहाल हो गया है. इस सड़क पुल से दर्जनों गांव के लोग सीवान जिले में जाते हैं. पुल के जर्जर होने से यात्रियों पर खतरा मंडराता रहता है. इसकी बदहाली के कारण लोग पैदल चलने पर भी डरे-सहमे रहते हैं. हादसे की आशंका लोगों में हमेशा बनी रहती है.
बावजूद, इसकी पुल की बदहाली की चिंता न प्रशासन को है और न जनप्रतिनिधियों को. लोग बताते हैं कि डर के मारे इस रास्ते चरपहिया वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है. बाइक सवार यात्री भी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं. वहीं दूसरे रास्ते से अधिक दूरी तय कर बच्चे स्कूल पहुंचते हैं. दूसरे रास्ते होकर जाने में समय अधिक समय लगता है. वहीं, व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है.
लोगों का कहना है कि पुल की बदहाली की ओर किसी का ध्यान नहीं. अगर पुल की मरम्मत ठीक ढंग से नहीं करायी गयी, तो बड़े हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता. पुल की बदहाली के कारण स्कूली बच्चों, लोगों के अलावा व्यवसायी मुश्किल में हैं. लोगों ने शीघ्र पुल मरम्मत की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version