25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न पार्किंग रुकी ओर न दुकानों का स्थान बदला

गोपालगंज : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये नये नियम को लागू करने के लिये नगर पर्षद रविवार को ही जोरदार तैयारी की. सोमवार को सूचक बोर्ड लगे रहे, चौराहे पर खड़े पुलिस के जवान नियम भी बताते रहे, लेकिन 20 फीसदी लोग नियम मानकर यू टर्न तो लिये लेकिन 80 फीसदी ने […]

गोपालगंज : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये नये नियम को लागू करने के लिये नगर पर्षद रविवार को ही जोरदार तैयारी की. सोमवार को सूचक बोर्ड लगे रहे, चौराहे पर खड़े पुलिस के जवान नियम भी बताते रहे, लेकिन 20 फीसदी लोग नियम मानकर यू टर्न तो लिये लेकिन 80 फीसदी ने नियम नहीं मानी.

इतना ही नहीं, मौनिया चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक न तो फुटपाथी दुकानों का स्थान बदला और न पार्किंग जोन में वाहनों का पड़ाव रुका. पहले दिन ही नप की नयी नियम की हवा निकल गयी. इसका कारण रहा कि इसको लेकर सख्ती नहीं बरती गयी.
ऐसे में भला बन चुकी आदत निर्देश से कैसे सुधरे. 80 फीसदी चालक मौनिया चौक से ही जादोपुर जाने के लिये टर्न ले लिया, जबकि ऐसा नहीं करना था. इधर स्टेट बैंक के पास नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, लेकिन यहां पूरे दिन वाहनों का पड़ाव पूर्ववत् रहा. कुछ ऐसा ही हाल समाहरणालय रोड का रहा. यहां भी दुकानों का स्थान नहीं बदला. अब सवाल उठता है कि आखिर नियम का पालन कौन करायेगा.
क्या बना है नियम : नप के नयी नियम के अनुसार थाना रोड पूरी तरह से नो वेंडर जोन घोषित है. समाहरणालय रोड में नाले के दक्षिण और कचहरी बाउंड्री वाल के बीच दुकानें लगानी है, वहीं रोड के उत्तरी किनारे पर बाइक और साइकिल की पार्किंग है.
मौनिया चौक स्थित एसबीआई के सामने का क्षेत्र नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. मौनिया चौक के पश्चिम-उत्तर सड़क पर वाहन पड़ाव व दुकान लगाना वर्जित है. थाना चौक से जादोपुर रोड जाने के लिये पोस्ट ऑफिस चौक से यू टर्न लेना है. सोमवार को 80 फीसदी लोगों के लिये इस नियम का कोई मायने नहीं रहा.
बोले नगर पर्षद
सूचक बोर्ड देख 50 फीसदी से अधिक लोगों ने नियम का पालन किया है. जल्द ही इसके लिये सख्त अभियान भी चलेगा और नियम तोड़ने वाले से जुर्माना भी वसूला जायेगा.
सुनील कुमार, इओ, नप, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें