बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, तीन लोग गंंभीर रूप से घायल

फुलवरिया : श्रीपुर ओपी क्षेत्र के श्रीपुर खास गांव में गुरुवार की सुबह बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को मरछिया देवी रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 2:08 AM

फुलवरिया : श्रीपुर ओपी क्षेत्र के श्रीपुर खास गांव में गुरुवार की सुबह बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को मरछिया देवी रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में मोहन प्रसाद साह, उसकी पत्नी मनु देवी व पुत्र मुन्ना कुमार शामिल हैं.

घायल मनु देवी ने अपने ससुर मोतीलाल प्रसाद साह, भावज, सास व देवर दीपू कुमार के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है. धमकी दी गयी कि इस मामले को लेकर यदि थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना. बहरहाल, श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घायल के द्वारा लिखित शिकायत की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version