आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया विशेष पोषण दिवस
गोपालगंज : आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष पोषण अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान सीडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष पोषण दिवस कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया. स्वस्थ समाज, सही पोषण के उद्देश्य को पूरा करने को लेकर आयोजन किया गया था. विशेष पोषण दिवस के तहत पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ वातावरण, सुरक्षित पेयजल, […]
गोपालगंज : आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष पोषण अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान सीडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष पोषण दिवस कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया. स्वस्थ समाज, सही पोषण के उद्देश्य को पूरा करने को लेकर आयोजन किया गया था.
विशेष पोषण दिवस के तहत पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ वातावरण, सुरक्षित पेयजल, पौधारोपण, हाथों की साफ-सफाई के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया.
डीपीओ शम्स जावेद अंसारी के निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष पोषण दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सदर परियोजना के केंद्रों पर सीडीपीओ सुरेंद्र मोहन गिलानी ने निरीक्षण के क्रम में सेविकाओं से कहा कि वे अपने क्षेत्र के सभी लाभुकों को सही पोषण, स्वस्थ समाज के प्रति जागरूक करें.