10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध पैथोलॉजी सेंटरों पर हुई छापेमारी

कटेया : कटेया व पंचदेवरी प्रखंडों में अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी सेंटरों पर प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है. हाइकोर्ट की टिप्पणी के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में कटेया तथा पंचदेवरी प्रखंडों के कई पैथोलॉजी सेंटरों पर कटेया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भगवान लाल सिंह, […]

कटेया : कटेया व पंचदेवरी प्रखंडों में अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी सेंटरों पर प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है. हाइकोर्ट की टिप्पणी के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.

इसी क्रम में कटेया तथा पंचदेवरी प्रखंडों के कई पैथोलॉजी सेंटरों पर कटेया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भगवान लाल सिंह, सीओ अफजल हुसैन, थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. हालांकि संचालकों को प्रशासन की इस कार्रवाई के बारे में शायद भनक पहले ही मिल चुकी थी. इस कारण उन्होंने न सिर्फ अपने-अपने सेंटरों का बोर्ड हटा लिया था, बल्कि ताला भी लटका दिया था.
जिन सेंटरों की जांच की गयी उनमें आस्था पैथोलॉजी कटेया, मे़ अंकूर पैथोलॉजी कटेया, मे़ मां दीपाली पैथोलॉजी गौरा बाजार, मे़ बम्बे पैथोलॉजी सिधवनिया बाजार, मे़ राज पैथोलॉजी सिधवनिया बाजार, मे़ मातेश्वरी पैथोलॉजी अस्पताल रोड कटेया, मे़ मां पैथोलॉजी पकहां बाजार, मे़ दुर्गा पैथोलॉजी जांच घर बहेरवां बाजार सेंटर शामिल हैं. कटेया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी आगे भी जारी रहेगी. किसी भी सूरत में कोई भी अवैध पैथोलॉजी सेंटर संचालित नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें