पुलिस के हत्थे चढ़े बैंककर्मी से लूटपाट करनेवाले तीन अपराधी
मांझा : मांझा थाने की पुलिस ने गुरुवार को बैंककर्मी से लूटपाट के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोबाइल, एक बाइक व एक पॉश मशीन बरामद की गयी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों अपराधियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के बाद […]
मांझा : मांझा थाने की पुलिस ने गुरुवार को बैंककर्मी से लूटपाट के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोबाइल, एक बाइक व एक पॉश मशीन बरामद की गयी है.
पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों अपराधियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों में साफापुर निवासी दीपक कुमार, सीवान के जामो थाने के ब्रम्हपुर निवासी देवेंद्र कुमार तथा मांझा थाने के धर्मपरसा निवासी मो नजीबुल बताये गये हैं.
पुलिस ने तीनों अपराधियों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस के मुताबिक सीवान के गोरेया कोठी में बैंक लूटकांड में साफापुर का दीपक कुमार जेल जा चुका है.
बाइक चोरी में भी जेल गया था.मांझा थाने के धर्मपरसा गांव के पास सीवान के बड़हरिया के बंधन बैंक के कर्मी फारूक अंसारी से 57 हजार रुपये की लूट हुई थी. 17 जनवरी को हुए इस लूटकांड में पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.