आग से धान व फर्नीचर जलकर राख
नावानगर : सोनवर्षा ओपी के टिकपोखर गांव में एक फर्नीचर दुकान में आग लगने से 70 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल पा रहा है. हालांकि ग्रामीणों का अनुमान है कि पास पड़े कूड़े की ढेर से आग की चिनगारी उठी है. जानकारी के अनुसार, सुबह […]
नावानगर : सोनवर्षा ओपी के टिकपोखर गांव में एक फर्नीचर दुकान में आग लगने से 70 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल पा रहा है.
हालांकि ग्रामीणों का अनुमान है कि पास पड़े कूड़े की ढेर से आग की चिनगारी उठी है. जानकारी के अनुसार, सुबह के समय पीड़ित श्रीभगवान पासवान के दालान में बैठे थे. तभी अचानक आग की लपटे उठने लगी. अगलगी में रखे गये धान और फर्नीचर जलकर राख हो गये.