गोपालगंज : एटीएम बंद होने से एसबीआइ के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. बड़े नोट के अभाव में अधिकतर एटीएम बंद है. बैंक छोटे नोट के भरोसे चल रहा है.
कैश में सबसे अधिक छोटा नोट मिल रहा है, जिससे एटीएम का चल पाना मुश्किल हो रहा है. कैश के अभाव में बड़े ग्राहकों को लौटा दिया जा रहा है.बड़े कारोबारी भी कैश संकट से जूझ रहे हैं.
कैश के लिए खाक छान रहे ग्राहक
एटीएम बंद होने से आम ग्राहक काफी परेशान हैं. शहर में सर्वाधिक स्टेट बैंक की एटीएम है. भारतीय रिजर्व बैंक से छोटे नोट अधिक मिलने से एटीएम में कैश लोड करना मुश्किल हो रहा है. बैंक में छोटे नोट होने के कारण ग्राहकों को काफी कठिनाई हो रही है.
बाजार से बैंक में आनेवाले बड़े नोट काफी पुराना और गंदा होने के कारण एटीएम में लोड करना मुश्किल हो रहा है, जबकि पुराना नोट लोड करने पर कैश भी कटने की संभावना अधिक होती है.
दिल्ली और गुजरात में काम करनेवाले लोग भी कैश लेकर नहीं चलते. एटीएम से ही लेन देन करते हैं. बाहर से आनेवाले लोगों को एटीएम बंद होने से महाजनों से कर्ज लेना पड़ रहा है. लिंक फेल होने से भी परेशानी हो रही है.बुधवार को कटेया स्टेट बैंक में घंटों लिंक फेल होने की बात कह कर उपभोक्ताओं को बैठाया गया.
वेतन और पेंशन के लिए उमड़ रही भीड़
माह का प्रथम सप्ताह है. सरकारी और गैर सरकारी कर्मियों का वेतन बैंकों से ही मिलता है. प्रथम सप्ताह में वेतन और पेंशन के लिए सर्वाधिक भीड़ बैंकों में लग रही है. दूर- दूर से ग्रामीण इलाकों में काम करनेवाले कर्मी अपने वेतन और पेंशन के लिए बैंक में दिन भर लाइन लगा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में काम करनेवाले लोगों को वेतन के लिए बैंक में चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे उनमें आक्रोश है.
क्या कहते हैं मुख्य प्रबंधक
बैक में कैश कमी की स्थिति दो -चार दिनों में सुधर जायेगी. छोटे नोट के कारण एटीएम बंद है. मंगलवार से बुधवार तक एटीएम खुल जायेंगी. विनोद कुमार श्रीवास्तव ,मुख्य प्रबंधक ,भारतीय स्टेट बैंक गोपालगंज.