तिलक समारोह में करंट से दूल्हे के भाई की मौत

पचरुखी (सीवान) : थाना क्षेत्र के अलापुर गांव में तिलक समारोह के दौरान जरनेटर की करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक, श्यामदेव सिंह के 24 वर्षीय पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह है. घटना के दिन मृतक के बड़े भाई का तिलक समारोह का कार्यक्रम था. मौत के बाद घर में कोहराम मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 5:32 AM

पचरुखी (सीवान) : थाना क्षेत्र के अलापुर गांव में तिलक समारोह के दौरान जरनेटर की करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक, श्यामदेव सिंह के 24 वर्षीय पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह है. घटना के दिन मृतक के बड़े भाई का तिलक समारोह का कार्यक्रम था. मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. घटना सोमवार की रात्री की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापुर निवासी श्यामदेव सिंह के बड़े बेटे निर्भय सिंह का तिलक सोमवार को था. तिलकोत्सव कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अतिथियों को खाना खिलाया जा रहा था. टेंट के साथ आये जनरेटर से पूरे घर व टेंट में बिजली की सप्लाई दी गई थी.
बताया जाता है कि इसी दौरान टेंट के पाइप में करंट प्रवाहित होने लगा था, जिसकी जनकारी किसी को नहीं थी. इसी दौरान श्यामदेव सिंह के छोटे बेटे विश्वजीत कुमार सिंह ने टेंट में लगे पाईप को जैसे ही पकड़ा, करेंट की चपेट में आ गया.
बताया जाता है कि विशेष अवस्था में पाईप से सटे विश्वजीत पर लोगों की नजर पड़ी. लोगों ने दौड़कर जनरेटर बंद किया. फिर जख्मी हालत में उसे इलाज सदर अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में चित्कार मच गया. शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गयी. मंगल गीत की जगह विलाप की आवाजे सुनायी देने लगी.

Next Article

Exit mobile version