TikTok वीडियो बनाना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार और उसके बाद…

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के चंवर में टिक-टॉक वीडियो बनाना युवकों के लिए उस वक्त महंगा पड़ा, जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि रविवार की रात चंवर में इन युवकों को हथियार व बम के साथ देख पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों में महम्मदपुर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 5:46 PM

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के चंवर में टिक-टॉक वीडियो बनाना युवकों के लिए उस वक्त महंगा पड़ा, जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि रविवार की रात चंवर में इन युवकों को हथियार व बम के साथ देख पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के राहुल कुमार, टिंकू कुमार समेत चार लोग शामिल थे. इनमें एक आर्केस्ट्रा संचालक भी था.

हथियार व बम के साथ गिरफ्तार इन युवकों से पुलिस घंटों पूछताछ करती रही. बाद में जांच के दौरान पता चला कि इनके पास बरामद हथियार व बमऑरिजनल नहीं, बल्कि डुप्लीकेट हैं. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि ये लोग सूनसान जगह पर टिक टॉक वीडियो बना रहे थे. देखने में ऐसा लगा कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी जुटे हैं. इसी आशंका पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, जांच में हथियार व बम नकली निकले. इनसे पूछताछ की गयी. आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले गये. लेकिन, इनके खिलाफ कुछ नहीं मिला. ऐसे में इन सभी युवकों को थाने से छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version