बिल जमा नहीं होने पर होगा सर्टिफिकेट केस

गोपालगंज : जिले के वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल दो हजार से अधिक बकाया है, कनेक्शन काट दिया गया है और वह अब तक बिल जमा नहीं करा सके हैं उन पर अब कंपनी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं को अंतिम नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के अंदर राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 2:14 AM

गोपालगंज : जिले के वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल दो हजार से अधिक बकाया है, कनेक्शन काट दिया गया है और वह अब तक बिल जमा नहीं करा सके हैं उन पर अब कंपनी ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं को अंतिम नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के अंदर राशि को जमा करने का निर्देश दिया है. अगर निर्धारित अवधि में भी राशि जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अब सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि तीन महीने पहले करीब 15 सौ उपभोक्ताओं का कनेक्शन बिल जमा नहीं करने को लेकर कर दिया गया था.
कुछ उपभोक्ताओं ने तो उसी समय बिजली बिल जमा कर दिया, अब कंपनी ने सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की योजना बनायी है. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने कहा कि लाइन कटने के तीन माह बीतने के बाद भी बिल की राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
बड़े बकायेदारों का कनेक्शन अभियान चलाकर काटा जा रहा है. बिजली बिल जमा कर कंपनी की इस कार्रवाई से लोग बच सकते हैं.
दो ईंट भट्ठा मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज. पिछले चार वर्षों से बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति के ईंट भट्ठा चलाने के मामले में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी मुजफ्फरपुर में पदस्थापित अंजनी कुमार सिंह ने कटेया थाना क्षेत्र में खुरहुरिया गांव के रहनेवाले बबुना राय जो मेसर्स एसबी वृक्ष के मालिक व मेसर्स वीकेसी मार्का के मालिक विनोद कुमार चौबे को आरोपित बनाते हुए प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version