17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे आवास पूर्ण करने के लिए चलेगा अभियान

: प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ अब इंदिरा आवास योजना के अपूर्ण आवासों को पूर्ण करवाने के लिए अभियान चलेगा. यह जानकारी स्थानीय प्रखंड के स्वरोजगारी भवन में बीडीओ दीपचंद्र जोशी ने इंदिरा आवास की समीक्षा के दौरान दी. बीडीओ ने इंदिरा आवास की प्रगति की समीक्षा करते हुए पाया कि वित्तीय वर्ष 2012- 13 […]

: प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ अब इंदिरा आवास योजना के अपूर्ण आवासों को पूर्ण करवाने के लिए अभियान चलेगा. यह जानकारी स्थानीय प्रखंड के स्वरोजगारी भवन में बीडीओ दीपचंद्र जोशी ने इंदिरा आवास की समीक्षा के दौरान दी.

बीडीओ ने इंदिरा आवास की प्रगति की समीक्षा करते हुए पाया कि वित्तीय वर्ष 2012- 13 से लेकर 2015-16 तक आज भी 1185 आवास अपूर्ण हैं. ऐसे आवास को चिह्नित कर पूर्ण करवाने का निर्देश बीडीओ ने सभी कर्मियों को दिया. बीडीओ ने कहा कि प्रतिदिन इंदिरा आवास की प्रगति की मॉनीटरिंग की जायेगी. उन्होंने आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को चिह्नित कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया, ताकि उनपर उचित करवाई की जा सके. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की गयी.
बीडीओ ने कहा कि फरवरी के अंतिम सप्ताह तक प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने पर संबंधित आवासकर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में आवास पर्यवेक्षक अमिताभ कुमार सिंह, रमेश कुमार, औरंगजेब आलम, अरविंद गौतम, कुंदन कुमार राय, राजेश कुमार राम, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रभात कुमार पांडेय, प्रकाश कुमार सिंह, शशिभूषण प्रसाद आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें