अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव के हैं आसार
गोपालगंज : उत्तर बिहार में मौसम का रुख सप्ताह भर लगातार एक समान रहने के बाद अब बदलने की ओर है. पश्चिम में बादलों की सक्रियता का दौर शुरू होने की संभावना एक बार फिर बढ़ गयी है. इसकी वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर अगले तीन-चार दिनों तक बना रहेगा. अभी मौसम का […]
गोपालगंज : उत्तर बिहार में मौसम का रुख सप्ताह भर लगातार एक समान रहने के बाद अब बदलने की ओर है. पश्चिम में बादलों की सक्रियता का दौर शुरू होने की संभावना एक बार फिर बढ़ गयी है. इसकी वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर अगले तीन-चार दिनों तक बना रहेगा. अभी मौसम का सामान्य बना रहेगा. मंगलवार की सुबह भी ठंडी हवा से हुई. हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही पारे में इजाफा हुआ.
दोपहर में धूप भी खिली. मौसम विभाग की ओर से जारी संकेत में अभी बादलों की मामूली सक्रियता पश्चिम की ओर अधिक है. उत्तर बिहार तक असर आया तो तापमान में बदलाव हो सकता है. बीते चौबीस घंटों में अधितम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम पारा 11.0 डिग्री दर्ज किया गया.
मगर, बादलों की मामूली सक्रियता भी हुई तो पारे में कमी आनी तय है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पश्चिम में मौसमी बदलाव का गोपालगंज पर अधिक तो नहीं, मगर हवाओं और नमी का साथ मिला तो आने वाले कुछ दिनों में बूंदाबांदी भी हो सकती है.
हालांकि अगले 24 से 48 घंटों तक इसका असर नहीं होगा.