चार माह पहले अगवा हुई युवती को पुलिस ने किया बरामद

शाहपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर तेतरिया गांव से अपहृत युवती को करीब चार महीने बाद स्थानीय पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर बस स्टैंड से सोमवार की सुबह बरामद किया गया. युवती के बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराया गया, जिसके बाद न्यायालय द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 2:01 AM

शाहपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर तेतरिया गांव से अपहृत युवती को करीब चार महीने बाद स्थानीय पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर बस स्टैंड से सोमवार की सुबह बरामद किया गया. युवती के बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराया गया, जिसके बाद न्यायालय द्वारा मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया,

जहां चिकित्सकों द्वारा मंगलवार को युवती की चिकित्सकीय जांच की गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने अपने मर्जी से युवक के साथ भागने की बात कबूली है.
जानकारी के अनुसार 24 नवंबर, 2019 को बीरपुर तेतरिया गांव की युवती के दूर के रिश्तेदार मुन्ना पांडे द्वारा शादी की नीयत से भगाया गया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली और एक साथ अपने गांव बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के हठीलपुर में पति-पत्नी की तरह रहने लगे. बताया जा रहा है कि मुन्ना पांडे बीरपुर तेतरिया गांव में अपने भाभी के घर आया जाया करता था. इसी बीच युवती रिंकी कुमारी को अपना दिल दे बैठे.
दोनों में बहुत दिन तक प्रेम प्रसंग चलता रहा. युवती के भागने के बाद उसके के पिता द्वारा मुन्ना पांडे पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें कहा गया था कि मुन्ना पांडे ने उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. इसी बीच पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर युवती सोमवार को शाहपुर से बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version