गोपालगंज : अब जिले में सभी कंपनियों के पेट्रोल पंप संचालकों को पंप परिसर में मुफ्त हवा, पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था के अलावा वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलना पड़ेगा. प्रदूषण जांच केंद्र खोलने से आनाकानी करने पर संबंधित पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. इसको लेकर जिला परिवहन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है.
Advertisement
पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र नहीं, तो लाइसेंस रद्द
गोपालगंज : अब जिले में सभी कंपनियों के पेट्रोल पंप संचालकों को पंप परिसर में मुफ्त हवा, पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था के अलावा वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलना पड़ेगा. प्रदूषण जांच केंद्र खोलने से आनाकानी करने पर संबंधित पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. इसको लेकर जिला परिवहन विभाग ने कवायद शुरू […]
जिले में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र की संख्या बढ़ाने व लोगों को प्रदूषण प्रमाणपत्र बनवाने में हो रही असुविधा को को दूर करने के लिए परिवहन विभाग ने प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की योजना बनायी है. इनमें पेट्रोल पंप परिसर में प्रदूषण जांच केंद्र खोलवाना अनिवार्य कर दिया गया है.
पेट्रोल पंप परिसर में प्रदूषण जांच केंद्र खोलने को लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय ने भी चिट्ठी जारी कर अपने लाइसेंसधारियों को निर्देश दिया है. निर्देश के आलोक में कई पेट्रोल पंप संचालकों ने प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं कई ने केंद्र खोलने को लेकर परिवहन विभाग में आवेदन किया है. परिवहन पदाधिकारी के अनुसार मार्च तक जिले के सभी पेट्रोल पंप परिसर में प्रदूषण जांच केंद्र खोलने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
प्रदूषण जांच केंद्र खोलने को मांगा गया आवेदन : जिले में वाहनों की बढ़ती संख्या व प्रदूषण जांच केंद्र की कमी को दूर करने के लिए परिवहन विभाग ने गांव व प्रखंड स्तर पर प्रदूषण जांच केंद्र खोलवाने को लेकर आवेदन की मांग की है. इच्छुक लोग ऑनलाइन या परिवहन कार्यालय पहुंचकर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद विभाग के एमवीआइ आवेदनकर्ता के घर जाकर प्रदूषण जांच केंद्र के लिए बनाये गये भवन व जमीन की जांच करेंगे.
मानक पर खरा उतरने के बाद संबंधित आवेदन कर्ता को लाइसेंस दे दिया जायेगा. मौजूदा समय में जिले के शहर में पांच व ग्रामीण क्षेत्र में आठ प्रदूषण जांच केंद्रों का संचालन हो रहा है. इनमें शहर के एवन पेट्रोल पंप के समीप, ऑफिसर कॉलोनी के समीप एनएच 28, कमला राय कॉलेज के समीप, पोस्ट ऑफिस चौक के समीप और बंजारी मोड़ ओवरब्रिज के नीचे के प्रदूषण जांच केंद्र शामिल हैं.
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में बलथरी चेकपोस्ट कुचायकोट, मीरगंज के मरछिया देवी चौक, मीरगंज बाजार तथा हथुआ रोड, थावे में सोनानी ऑटो एजेंसी के समीप, थावे ओवरब्रिज के नीचे पेट्रोल पंप परिसर, भोरे के वायरलेस मोड़ के समीप, बैकुंठपुर के ब्लॉक मोड़ के समीप तथा महम्मदपुर पुल के आगे कांटा के समीप वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का संचालन हो रहा है.
विभागीय कार्रवाई होगी
जिले के सभी पेट्रोल पंप परिसर में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की योजना बनायी गयी है. आनाकानी करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. प्रदूषण जांच केंद्र की समस्या खत्म करने के लिए आवेदन भी मांगा गया है.
प्रमोद कुमार, डीटीओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement