सुप्रिया ने किया जिले का नाम रोशन
बरौली : प्रखंड के मोगलविरैचा गांव की सुप्रिया कुमारी ने सीबीएसइ मेडिकल में 206वां रैंकला कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है. सुप्रिया विजय प्रताप सिंह की पुत्री है, सीबीएसइ मेडिकल की परीक्षा में 99.31 प्रतिशत अंक लाने में सफलता पायी है. शुरू से ही मेधावी सुप्रिया की प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल […]
बरौली : प्रखंड के मोगलविरैचा गांव की सुप्रिया कुमारी ने सीबीएसइ मेडिकल में 206वां रैंकला कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है. सुप्रिया विजय प्रताप सिंह की पुत्री है, सीबीएसइ मेडिकल की परीक्षा में 99.31 प्रतिशत अंक लाने में सफलता पायी है. शुरू से ही मेधावी सुप्रिया की प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से हुई.
बिहार विकास विद्यालय, गोपालगंज की छात्र रह चुकी सुप्रिया ने मैट्रिक में 78 प्रतिशत, व इंटरमीडिएट में 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. बेटी की प्रतिभा को देख कर पिता ने उसे कोटा भेज दिया, जहां उसने मेडिकल की तैयारी की और सफलता पाई. बेटी की सफलता पर पिता को गर्व है. सुप्रिया ने प्रभात खबर की टीम को बताया कि डॉक्टर बन कर समाज की सेवा करूंगी.