राखी बंधवा कर आ रहे भाई की मौत
गोपालगंज : टेंपो और बाइक की सीधी टक्कर में एक भाई की, जहां मौत हो गयी, वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया गया है कि रविवार को मांझा थाने के गौसियां गांव के धर्मेद्र सिंह एवं उसके चचेरे भाई राज सिंह राखी बंधवाने के लिए अपनी बहन के यहां बंगरा गये. […]
गोपालगंज : टेंपो और बाइक की सीधी टक्कर में एक भाई की, जहां मौत हो गयी, वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया गया है कि रविवार को मांझा थाने के गौसियां गांव के धर्मेद्र सिंह एवं उसके चचेरे भाई राज सिंह राखी बंधवाने के लिए अपनी बहन के यहां बंगरा गये. दिन भर बहन के यहां रहा.
बाद में दोनों भाई घर के लिए चल दिये. देर रात को ज्योंही वे कविलशवां पहुंचे की विपरीत दिशा से से आ रहे ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप सेजख्मी हो गये. घायल को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां राजू सिंह ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया .वहीं धमेर्ंद्र सिंह की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर किया है.
घटना की खबर ज्योंही मृतक के गांव पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया. सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गये. वहीं भाई की मौत की खबर जब बंगरा पहुंची तथा सहसा बहन को विश्वास ही नहीं हुआ कि जिस भाई की कलाई में वह राखी बांधी वह दुनिया को अलविदा कह गया. परिजनों का रो-रो कर हालत खराब है. पूरे गांव के लोग उसे समझाने में लगे हैं.