24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच कंटेनरों से 141 भैंसें जब्त, 20 पशु तस्कर किये गये गिरफ्तार, मुरादाबाद से भेजी जा रही थीं मुजफ्फरपुर

यूपी-बिहार के अंतरराज्यीय पशु तस्करों के सिंडिकेट को पुलिस ने ध्वस्त करते हुए 20 तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पांच कंटेनर में रखे गये 141 भैंसों को जब्त किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस और डीआइयू टीम ने कार्रवाई की है.

बैकुंठपुर. यूपी-बिहार के अंतरराज्यीय पशु तस्करों के सिंडिकेट को पुलिस ने ध्वस्त करते हुए 20 तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पांच कंटेनर में रखे गये 141 भैंसों को जब्त किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस और डीआइयू टीम ने कार्रवाई की है. जब्त किये गये मवेशियों की कीमत एक करोड़ से अधिक बतायी जा रही है. बैकुंठपुर व महम्मदपुर थाना क्षेत्र के इलाके में ये कार्रवाई की गयी है. गोपालगंज पुलिस की ये अबतक की सबसे कड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. गिरफ्तार आरोपितों में सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सोमवार की रात प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में डीआइयू की टीम ने पशु तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान यूपी के मुरादाबाद जिला से मुजफ्फरपुर जिला जा रही पांच कंटेनर को जब्त किया गया. कंटेनर में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर रखा गया था और इसे दूसरे राज्य में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस जब्त किये गये सभी मवेशियों को बैकुंठपुर थाना लेकर गयी, जहां एक-एक कर सभी पशु तस्करों से पूछताछ की गयी. छापेमारी अभियान के तहत पुलिस को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. वहीं, यूपी से जुड़े इस सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने अभियान को जारी रखा है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुरजानगर थाने के मीरपुर गांव के हबीब, शामली शहर के समीर, शाहपुर थाने के सलमान, पांचअली थाना क्षेत्र का इरफान, सरसखेड़ा के तौसीफ, पलड़ी गांव के मुस्तकीम, बंगरा थाना क्षेत्र के गुलजार, मीरपुर के महबूब, मोहना थाना क्षेत्र का जाहिर, मुरादाबाद के आलम एवं मानादेर थाना क्षेत्र का मोहम्मद फैसल शामिल हैं. एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच कंटेनर, 141 मवेशी एवं 15 हजार नकद भी बरामद किये गये हैं. पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये गये इस अभियान से पशु का अवैध धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. वहीं, स गिरोह से जुड़े सरगना कुख्यात अहमद रजा की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें