गोपालगंज : राजेंद्रनगर के वार्ड-22 के निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव के दस वर्षीय पुत्र अंकित कुमार अपने घर से अचानक लापता हो गया है. पीड़ित पिता ने चारों तरफ खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. पिता ने नगर थाने में पुत्र के लापता होने की सूचना दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. उधर, अपहरण के आशंका से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बताते चले कि राजेंद्रनगर के वार्ड-22 के किराये के मकान में रहनेवाले लक्ष्मण प्रसाद यादव की दस वर्षीय पुत्र अंकित कुमार मंगलवार की सुबह छह बजे जगा व विद्यालय जाने की तैयारी करने लगा. इसी बीच वह हाथ में ब्रश लेकर कमरे से बाहर निकला और अचानक लापता हो गया. कुछ देर तक नहीं दिखा, तो परिजन चारों तरफ खोजबीन करने लगे, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
गायब छात्र के पिता लक्ष्मण प्रसाद यादव ठेकेदार है तथा चाचा कृष्णा प्रसाद यादव राजद के माझागढ प्रखंड के उपाध्यक्ष है. मूल रूप से यह परिवार माझागढ थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव का निवासी है. गायब बच्चा नगर के अंबेडकर चौक के बिहार पब्लिक स्कूल का कक्षा चौथी का छात्र बताया गया है. पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है.