* एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण, हाजिरी बना कर गायब थे डॉक्टर
गोपालगंज : सदर अस्पताल में कुव्यवस्था और कर्मियों की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रहा है. जांच में अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल खुल गयी है. यहां न बेड पर चादर है न ड्यूटी पर डॉक्टर. सफाई व्यवस्था के नाम पर जहां चारों और गंदगी फैली है. वहीं सुरक्षा में लगाये गये जवान भी गायब रहते हैं. कई शिकायतों के बाद मंगलवार को अनुमंडलाधिकारी म. रेयाज अहमद खा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें हर जगह खामियां पायी गयी.
कुव्यवस्था को देख कर एसडीओ आक्रोशित हो उठे. इमरजेंसी में तैनात डॉ एसके झा हाजिरी बना कर गायब थे. डॉ रमेश राम नौ बजे अस्पताल पहुंचे ,जिसे देखते हुए एसडीओ ने कड़ी फटकार लगायी. बताते चलें कि डॉ रमेश राम गैर हाजिर और लापरवाही के कारण कई बार सुर्खियों में रहे हैं.
अस्पताल प्रबंधक परितोष वशिष्ठ तथा सुरक्षा में तैनात जवान रामनाथ यादव गायब थे. वहीं कर्मी अरविंद कुमार दो दिनों से गायब पाये गये. ड्यूटी में तैनात ममता ड्रेस में नहीं थी. लेबर रूम की जांच करने पहुंचे तो कुव्यवस्था देख एएनएम पर भड़क उठे. इमरजेंसी वार्ड में न बेड पर गद्दा था न चादर. उन्होंने एएनएम को कड़ी फटकार लगायी. पोषण पुनर्वास केंद्र बंद पाया गया.
अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ था. एसडीओ ने अस्पताल अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी है. जांच के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप है. वहीं इस बार मनमानी पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
* स्वयं मरीज को खून देने के लिए चल पड़े एसडीओ
जांच के क्रम में बथुआ बाजार का टीबी से पीड़ित ललन साह नामक मरीज ने एसडीओ से अपनी आप बीती एवं अस्पताल की कुव्यवस्था सुनायी, तो अधिकारी भावुक हो गये. मरीज ने बताया कि ब्लड चढ़ाने के लिए एक दिन पहले हम से दो हजार रुपये ले लिया गया है. इसके बावजूद ब्लड नहीं मिला.
कभी भी मेरी जान जा सकती है. मरीज की बात सुनते ही एसडीओ स्वयं डीएस को बुला कर अपनी खून देने को तैयार हो गये. इस पर डीएस ने आग्रह कर के अधिकारी को मनाया और तत्काल मरीज को खून उपलब्ध कराया गया. जंगलिया की सकीना खातून ने अधिकारी को बताया तो उनके आदेश पर तत्काल पानी चढ़ाने की व्यवस्था की गयी.
* सफाई नहीं हुई तो बंद होगा कैंटीन : एसडीओ
जांच क्रम में कैंटीन को देख एसडीओ आक्रोशित हो उठे. कैंटीन के पास स्थित चापाकल के निकट गंदगी की भरमार लगी थी. लंबे अरसे से यहां सफाई नहीं हुई थी. एसडीओ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिनों मे सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया गया तो कैंटिन बंद कर दिया जायेगा.