Loading election data...

कश्मीर में सेना ने गोपालगंज के 60 लोगों को बचाया

गोपालगंज : जम्मू-कश्मीर की आपदा में फंसे गोपालगंज के 60 लोगों को सेना के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. सभी लोगों को मंगलवार की संध्या जम्मू एयरपोर्ट पर लाया गया. एयरपोर्ट पर पहुंचे लोगों ने अपने परिजनों को फोन कर सकुशल होने की बात कही. शुक्रवार तक इनके घर पहुंचने की संभावना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 6:30 AM

गोपालगंज : जम्मू-कश्मीर की आपदा में फंसे गोपालगंज के 60 लोगों को सेना के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. सभी लोगों को मंगलवार की संध्या जम्मू एयरपोर्ट पर लाया गया.

एयरपोर्ट पर पहुंचे लोगों ने अपने परिजनों को फोन कर सकुशल होने की बात कही. शुक्रवार तक इनके घर पहुंचने की संभावना है. ये जम्मू-कश्मीर के रामबाग शहर में सात दिनों से फंसे थे.

सुरक्षित बाहर निकाले गये लोगों में सदर प्रखंड के बसडिला गांव निवासी युनूस अली, प्रमोद कुमार, ललन कुमार, मशान थाना गांव के राजेश कुमार, अवधेश कुमार, बरौली के अनुज कुमार, सूरज कुमार आदि शामिल हैं. इनके घरों में खुशी लौट आयी है. वहीं अब भी कई लोगों के फंसे होने की भी सूचना है. उनकी कोई खबर पर नहीं मिल पा रही है. ऐसे में उनके परिजन परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version