पहले प्यार, इकरार, फिर दिया धोखा

गोपालगंज : गलती से एक बार फोन लगने के बाद उनके बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. मोबाइल पर बात करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गये. समय बीतने के साथ ही प्रेमी युगल ने शादी का फैसला भी कर लिया. अब जब इस फैसले को अमलीजामा पहनाने का वक्त आया, तब प्रेमी वादे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 5:29 AM

गोपालगंज : गलती से एक बार फोन लगने के बाद उनके बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. मोबाइल पर बात करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गये. समय बीतने के साथ ही प्रेमी युगल ने शादी का फैसला भी कर लिया. अब जब इस फैसले को अमलीजामा पहनाने का वक्त आया, तब प्रेमी वादे से मुकरने लगा. इससे आहत प्रेमिका उससे शादी करने के लिए मंगलवार को उसके घर आ धमकी. आरोप है कि इस दौरान प्रेमी के परिजनों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी.

अब उसने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर यौनशोषण और परिजनों पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है. मुजफ्फरपुर के आइजी को दिये आवेदन में पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है. स्थानीय थाने की पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की, तो उसने आइजी से मिल कर अपील की है.

अक्सर मिलने जाता था युवक

युवती मुजफ्फरपुर के पारू की रहनेवाली है. नवंबर, 2013 को गलती से फोन गोपालगंज के सरेया निवासी रवि कुमार नाम के युवक के मोबाइल पर लग गया और उसकी दिन से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. बातचीत करते-करते दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गये. उसका कथित प्रेमी जनवरी, 2014 में मुजफ्फरपुर पहुंचा. एक होटल में दोनों की मुलाकात हुई. दोनों रात भर साथ रहे. इसके बाद युवक अक्सर उससे मिलने जाता था.

शादी करने का किया था वादा

युवती के मुताबिक, मुलाकात के दौरान युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था. इधर कुछ दिनों से उसने उस पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया, तो उसने मुजफ्फरपुर आना बंद कर दिया. उसका फोन भी नहीं उठा रहा था. आखिरकार वह खुद मुजफ्फरपुर से गोपालगंज आ धमकी और पता लगाते हुए युवक के घर जा पहुंची. युवती ने उसके पिता से मिल कर सारी कहानी बताने के बाद युवक से शादी करने को कहा. आरोप है कि इस बात पर युवक के परिजनों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी.

Next Article

Exit mobile version