एंबुलेंसचालकों को दी गयी ट्रेनिंग

गोपालगंज : सदर अस्पताल में बुधवार को पटना के जननी शिशु आरोग्य संस्थान से आये पदाधिकारियों ने एंबुलेंस सर्विस से संबंधित ट्रेनिंग एंबुलेंस चालकों को दी. सदर अस्पताल के ओपीडी भवन में इस दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ किया गया. इसमें इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की रोल अदा करने की ट्रेनिंग चालक व तकनीशियन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

गोपालगंज : सदर अस्पताल में बुधवार को पटना के जननी शिशु आरोग्य संस्थान से आये पदाधिकारियों ने एंबुलेंस सर्विस से संबंधित ट्रेनिंग एंबुलेंस चालकों को दी. सदर अस्पताल के ओपीडी भवन में इस दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ किया गया. इसमें इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की रोल अदा करने की ट्रेनिंग चालक व तकनीशियन को दिया गया.

ट्रेनिंग में मरीजों की प्राथमिकी उपचार के तरीके, मरीजों के परेशानियां का ख्याल रखना, उन्हें गाड़ी में सही ढंग से लेकर सफर करना, एंबुलेंस की स्थिति का ख्याल रखना, एंबुलेंस में मरीजों की देखरेख, ऑक्सीजन का उपयोग व मरीजों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने की बातें बतायी गयीं.

वहीं जननी शिशु आरोग्य संस्थान, पटना व एंबुलेंस एक्सप्रेस 102 की विस्तृत जानकारी भी चालकों को दी गयी. पटना से आये एंबुलेंस 102 के कंट्रोल ऑफिसर रमेश कुमार सोनी व ट्रेनर अमित प्रकाश ने चालकों व तकनीशियन को विशेष प्रशिक्षण दी.

Next Article

Exit mobile version