17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला विधिज्ञ संघ चुनाव के लिए तीसरे दिन भी 15 नामांकन पत्र हुए दाखिल

जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन शुक्रवार को भी 15 वकीलों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये.

गोपालगंज. जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन शुक्रवार को भी 15 वकीलों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. इसमें अध्यक्ष पद के लिए राम व्यास तिवारी, उपाध्यक्ष पद के लिए कमलेश कुमार, प्रेमचंद्र प्रसाद, जगत नारायण शाही एवं सोना विश्वास, संयुक्त सचिव पद के लिए रंजय कुमार दुबे एवं जय प्रकाश सिंह, सहायक सचिव पद के लिए चंद्र भूषण तिवारी एवं राजा हुसैन, कोषाध्यक्ष पद के लिए विनय कुमार मिश्र एवं जितेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए रामेश्वर सिंह एवं विक्रमा सिंह, पुस्तकालय समिति के लिए धनंजय कुमार उपाध्याय एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए अजय कुमार मिश्र, रिंकी कुमारी एवं स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन किया. इस प्रकार तीन दिन में 32 उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है. चुनाव पदाधिकारी हरेंद्र मिश्र ने बताया कि सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि है. मालूम हो कि अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा अंकेक्षक के एक-एक पद, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव और पुस्तकालय समिति के सदस्य के तीन-तीन पद, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पांच एवं कार्यकारिणी सदस्य के सात पदों के लिए चुनाव हो रहा है. नामांकन पत्रों की जांच 4 जून को होगी तथा 5 जून को दोपहर के 12 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. आवश्यक हुआ तो 13 जून को सुबह आठ बजे से शाम के चार बजे तक मतदान होगा. चुनाव को लेकर कोर्ट परिसर में गहमागहमी काफी बढ़ गयी है. वहीं नामांकन करने वाले सभी वकील अपने पक्ष में प्रचार करने के लिए तन्मयता के साथ जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें