चलती ट्रेन से छात्र को फेंका, हालत गंभीर

कुचायकोट (गोपालगंज) : हथुआ स्टेशन के पास चलती ट्रेन से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र को फेंक दिया गया, वह घंटों ट्रैक पर तड़पता रहा. बाद में राहगीरों की नजर उस पर पड़ी, तो उनलोगों ने मीरगंज के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसके परिजनों को सूचना दी गयी. उधर, छात्र की हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 6:43 AM
कुचायकोट (गोपालगंज) : हथुआ स्टेशन के पास चलती ट्रेन से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र को फेंक दिया गया, वह घंटों ट्रैक पर तड़पता रहा. बाद में राहगीरों की नजर उस पर पड़ी, तो उनलोगों ने मीरगंज के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसके परिजनों को सूचना दी गयी. उधर, छात्र की हालत गंभीर होने के कारण तत्काल डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बरनैया गोकुल गांव के संजय राय का पुत्र आकाश कुमार राय (18 वर्ष) पटना से घर आने के लिए मंगलवार की शाम चार बजे फुलवरिया आनेवाली सवारी गाड़ी (55541) में सवार हुआ था.
सीवान से ट्रेन जब चली, तो रात के 10 बजे उसमें सवार अपराधी किस्म के युवक उसका बैग छीनने लगे. विरोध करने पर झड़प हो गयी. ट्रेन हथुआ स्टेशन के करीब पहुंचने लगी. युवकों ने उसे चलती ट्रेन से धक्का मार कर फेंक दिया, जिससे वह छाप ढाला के करीब ट्रैक के किनारे गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा.

Next Article

Exit mobile version