बिहार में महागंठबंधन नहीं ठगबंधन : नंदकिशोर
हथुआ (गोपालगंज) : राजनीति में विरोध जायज है, लेकिन बिहार में सभी नैतिकता को ताक पर रख कर जिस प्रकार का गंठबंधन हुआ है, उसे आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी. 15 साल के जंगल राज से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा ने नीतीश कुमार को गढ़ कर शासन की बागडोर […]
हथुआ (गोपालगंज) : राजनीति में विरोध जायज है, लेकिन बिहार में सभी नैतिकता को ताक पर रख कर जिस प्रकार का गंठबंधन हुआ है, उसे आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी. 15 साल के जंगल राज से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा ने नीतीश कुमार को गढ़ कर शासन की बागडोर सौंपी, लेकिन झूठी शान में नीतीश ने भाजपा के सहयोग से चल रही सुशासन की सरकार को तोड़ने का काम किया.
इसके लिए आनेवाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता उन्हें सबक सिखायेगी. ये बातें शनिवार को बिस में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने हथुआ में कहीं. वे पटना के गांधी मैदान में बम विस्फोट में मारे गये मुन्ना श्रीवास्तव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने बरी धनेश गांव आये थे.