अब एटीएम में पैसे की कमी नहीं होगी

गोपालगंज : शहर और गांव में लगी एटीएम में अब धन की कमी नहीं होगी. पिछले दो सप्ताह से कैश संकट से जूझ रहे बैंकों को थोड़ी राहत मिली हैं. भारतीय स्टेट बैंक की पहल पर आरबीआइ ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 100 करोड़ की राशि उपलब्ध करा दी हैं. पिछले दो सप्ताह से कैश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

गोपालगंज : शहर और गांव में लगी एटीएम में अब धन की कमी नहीं होगी. पिछले दो सप्ताह से कैश संकट से जूझ रहे बैंकों को थोड़ी राहत मिली हैं. भारतीय स्टेट बैंक की पहल पर आरबीआइ ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 100 करोड़ की राशि उपलब्ध करा दी हैं.

पिछले दो सप्ताह से कैश संकट से जूझ रहे बैंकों में आज से संकट खत्म हो गया है. भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी प्राप्त राशि की मिलान करने में दिन रात जुटे हुए हैं .यह पहली बार ऐसा हुआ है कि कैश के अभाव में शहर के सभी एटीएम एक साथ बंद हो . शादी-विवाह के मौसम में प्रदेशों से भी आनेवाले लोग एटीएम पर ही पूरी तरह से निर्भर होकर रह गये हैं. एटीएम पिछले 10 दिनों से बंद है.

सिर्फ आइसीआइसीआइ तथा आइडीबीआइ बैंक की एटीएम दिन में दो से चार घंटा काम कर रहा है.जैसे ही कैश खत्म होता दुबारा कैश नहीं भरा जा रहा. स्टेट बैंक को छोड़ दे तो पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी ,एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का अपना एटीएम हैं. कब बंद होता हैं कब खुलता है कहना मुश्किल है.

इस बीच खजाने से कैश खत्म होने के कारण डाक घर के लेन देन पर भी गंभीर असर पड़ा है, जिसके कारण ग्राहकों का काम पूरी तरह से प्रभावित हुआ हैं. स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार से शहर की सभी एटीएम काम करना शुरू कर देगा. बैंकों को भी कैश आज से उपलब्ध करा दिया गया है. अब ग्राहकों को कैश संकट से नहीं जूझना होगा.

Next Article

Exit mobile version