बिजली की चपेट में आने से मिस्त्री झुलसा
पंचदेवरी : पंचदेवरी विद्युत उपकेंद्र के पास एक निजी बिजली मिस्त्री बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया. काफी देर बाद ग्रामिणों ने जब उसे देखा, तो अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के बाद विद्युत उपकेंद्र के सभी कर्मी उपकेंद्र से फरार है. […]
पंचदेवरी : पंचदेवरी विद्युत उपकेंद्र के पास एक निजी बिजली मिस्त्री बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया. काफी देर बाद ग्रामिणों ने जब उसे देखा, तो अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया है.
इस घटना के बाद विद्युत उपकेंद्र के सभी कर्मी उपकेंद्र से फरार है. इधर, मिस्त्री के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. साथ ही इस घटना के बाद बिहार स्टेट पावर हॉल्डिंग कंलि की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगा है कि आखिर किसके आदेश से निजी मिस्त्रियों से विभाग द्वारा काम लिया जाता है.
बताया जाता है पंचदेवरी प्रखंड के गहनी भेड़िहारी टोला निवासी बेचू पाल (उम्र 30) काफी दिनों से प्राइवेट मिस्त्री का काम करता था, लेकिन जब पंचदेवरी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण किया गया, तब से वो विभाग के लिए काम करने लगा. बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के चार हिस्सों में बटने के बाद बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंलि के एमडी ने यह कहा था कि प्राइवेट मिस्त्रियों से काम नहीं लिया जायेगा. इसके बावजूद भी बेचू पाल से लगातार काम लिया जाता रहा.
घर कि स्थिति दयनीय होने के कारण बेचू पाल लगातार काम कर रहा था. गुरुवार की सुबह पावर सब स्टेशन के पास पोल के नीचे वह बुरी तरह झुलसा हुआ पड़ा था. जबकि, पावर सब स्टेशन विद्युतकर्मी ताला लगा कर फरार थे.
ग्रामिणों की नजर जब बेचू पाल पर पड़ी, तो उसे अचेतावस्था में अस्पताल में भरती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे गोपालगंज रेफर कर दिया, जहां वह अपने जीवन की अंतिम सांसें गिन रहा है. उधर, इस बात की चर्चा भी हो रही है, कि पंचदेवरी विद्युत सब स्टेशन में झुलस गया होगा, जिसे बाहर उठा कर रख दिया गया.