गोपालगंज : मनचलों द्वारा सातवीं कक्षा की छात्र को अगवा कर लिया गया है. पीड़ित पिता द्वारा दो मनचलों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के निवासी जानकी राय की 14 वर्षीय पुत्री कक्षा सात की छात्र सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के उमवि. मुलर टोला में पढ़ने रोज जाती थी.
30 मई ,13 की सुबह वह विद्यालय गयी, लेकिन वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने चारों तरफ खोजबीन शुरू की. इसी बीच पता चला कि उसकी पुत्री को घटना के दिन उसके रिश्तेदार विनोद राय के साथ देखा गया था. बताते चलें कि विनोद राय के बड़े भाई महेश राय ,जानकी राय के दामाद हैं.
पीड़ित पिता ने अपने दामाद के घर भी जाकर पूछताछ की तो पता चला कि विनोद राय भी घर से गायब है. पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी पुत्री को बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया गया है. पिता जानकी राय के आवेदन पर विनोद राय सहित दो लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.