चौपाल में समस्याओं का निबटारा दो दर्जन गांवों का होगा मिलन विक्रमपुर में बंद पड़े मवेशी अस्पताल को खोलने की होगी पहल फोटो न. 05संवाददाता, सासामुसा दाहा नदी पर पुल का निर्माण होगा. इसके निर्माण से दो दर्जन गांवों को मिलन हो जायेगा. पुल के अभाव में दर्जन भर गांव संपर्क को लेकर तड़प रहे थे. कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय रविवार को बखरी पंचायत में चौपाल लगाये हुए थे. चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने इस पुल की मांग करते हुए अपनी पीड़ा बतायी. विधायक ने बाइक से जाकर दाहा नदी के किनारे पूरी स्थिति को देख कर वहां पुल बनवाने का निर्णय लिया. विधायक ने कहा कि इस पुल के निर्माण से बलिवन सागर, लक्ष्मीपुर, भठवा, रामपुर दाउद, श्यामपुर, चौबे टोला आदि गांव जुटेंगे. इस दौरान विधायक ने विक्रमपुर में बंद पड़े मवेशी अस्पताल को खोलवाने के लिए मुख्यमंत्री से विधानसभा में मामले को उठाने की बात कही. चौपाल के दौरान विक्रमपुर में मोहन पांडेय के दरवाजे से शिव नाथ साह के घर तक पीसीसी सड़क बनाने का आश्वासन दिया गया. इस मौके पर सतेंद्र सिंह, मुखिया मुकेश बैठा, आलोक कुमार सिंह, बबलू मिश्रा, चिंटू सिंह, रंजेश सिंह, राम अवध पांडेय, मुन्ना चौबे आदि लोग मौजूद थे.
अब दाहा नदी पर बनेगा पुल : विधायक
चौपाल में समस्याओं का निबटारा दो दर्जन गांवों का होगा मिलन विक्रमपुर में बंद पड़े मवेशी अस्पताल को खोलने की होगी पहल फोटो न. 05संवाददाता, सासामुसा दाहा नदी पर पुल का निर्माण होगा. इसके निर्माण से दो दर्जन गांवों को मिलन हो जायेगा. पुल के अभाव में दर्जन भर गांव संपर्क को लेकर तड़प रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement