अलग-अलग मामलों में 12 लोगों पर प्राथमिकी
फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के भागवत परसा गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें भरत महतो घायल हो गये. घायल द्वारा तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पारस महतो, पप्पू महतो व भुआल महतो नामजद किये गये हैं. वहीं, दूसरी घटना में जमीन विवाद में मारपीट में मजिरवा टोला […]
फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के भागवत परसा गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें भरत महतो घायल हो गये. घायल द्वारा तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पारस महतो, पप्पू महतो व भुआल महतो नामजद किये गये हैं. वहीं, दूसरी घटना में जमीन विवाद में मारपीट में मजिरवा टोला गोरथहा निवासी विनोद राम घायल हो गये. पीडि़त द्वारा मोहन मोहन राम, देवेंद्र साह सहित नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.