गलत मतदाता सूची के आधार पर पैक्स चुनाव कराने का आरोप
– बीडीओ को दिया ज्ञापनसंवाददाता.गोपालगंजप्रखंड हथुआ की ग्राम पंचायत छाप में गलत मतदाता सूची को तैयार कर इसके आधार पर पैक्स चुनाव कराये जाने का आरोप छाप निवासी लक्ष्मण प्रसाद ने लगाया है. उन्होंने इस मामले पर बीडीओ को एक ज्ञापन देते हुए इसकी सूचना सहकारिता मंत्री , चुनाव आयुक्त पटना, डीएम , जिला सहकारिता […]
– बीडीओ को दिया ज्ञापनसंवाददाता.गोपालगंजप्रखंड हथुआ की ग्राम पंचायत छाप में गलत मतदाता सूची को तैयार कर इसके आधार पर पैक्स चुनाव कराये जाने का आरोप छाप निवासी लक्ष्मण प्रसाद ने लगाया है. उन्होंने इस मामले पर बीडीओ को एक ज्ञापन देते हुए इसकी सूचना सहकारिता मंत्री , चुनाव आयुक्त पटना, डीएम , जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा एसडीओ हथुआ को दी है. उन्होंने अनियमितता को लेकर कई आरोप लगाये हैं.