शादी का झांसा देकर यौनशोषण
गोपालगंज. शादी का झांसा देकर एक महिला का वर्षों तक यौनशोषण किया गया है. 24 वर्षीया पीडि़ता भोरे थाना क्षेत्र की बासादेवा गांव की है. पीडि़ता का आरोप है कि उसकी शादी हुई थी, लेकिन उसके पति शारीरिक विकलांग थे. इसके कारण उसका तलाक हो गया. उधर, कुचायकोट थाने के बनतैल गांव के अजीत कुमार […]
गोपालगंज. शादी का झांसा देकर एक महिला का वर्षों तक यौनशोषण किया गया है. 24 वर्षीया पीडि़ता भोरे थाना क्षेत्र की बासादेवा गांव की है. पीडि़ता का आरोप है कि उसकी शादी हुई थी, लेकिन उसके पति शारीरिक विकलांग थे. इसके कारण उसका तलाक हो गया. उधर, कुचायकोट थाने के बनतैल गांव के अजीत कुमार का उसके घर आना-जाना था तथा वह उत्तरप्रदेश में दवा दुकान चलाता था. वहां पर उसे काम करने के लिए ले गया था एवं अपने को कुंआरा बता कर शादी करने की बात कहता. इसके बाद शारीरिक शोषण करने लगा. एक वर्ष बाद महिला शादी की जिद करने लगी. इस पर उसे मारपीट कर घर से भगा दिया गया. पीडि़ता ने दो लोगों के खिलाफ यौनशोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.