किसान जागरूकता महा अभियान सह रवि महोत्सव प्रशिक्षण दिवस आयोजित
– सीओ तथा आत्मा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन संवाददाता.थावेथावे में रवि महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन सीओ अरुण कुमार गुप्ता व आत्मा अध्यक्ष विजय सिंह ने किया. प्रशिक्षण में गंेहू की वैज्ञानिक तरीके से खेती, जीरो टीलेज से करने की विधि के बारे में जिला से आये वैज्ञानिक रतिकांत श्रीवास्तव ने विस्तृत रूप से जानकारी दी […]
– सीओ तथा आत्मा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन संवाददाता.थावेथावे में रवि महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन सीओ अरुण कुमार गुप्ता व आत्मा अध्यक्ष विजय सिंह ने किया. प्रशिक्षण में गंेहू की वैज्ञानिक तरीके से खेती, जीरो टीलेज से करने की विधि के बारे में जिला से आये वैज्ञानिक रतिकांत श्रीवास्तव ने विस्तृत रूप से जानकारी दी . इसके अलावा मसूर, आलू, तोड़ा व सरसों की खेती भी वैज्ञानिक रूप से क रने के बारे में भी उन्होंने बताया. मनोज कुमार ने बीजों के उपचार एवं इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी . कृषि समन्वयक राकेश कुमार मिश्र ने आम, लीची, केला व गेंदा की खेती के बारे में बताया. इसके अलावा कई अनेक विषयों पर चर्चा की गयी . मौके पर पखंड कृषि पदाधिकारी राजेंद्र बैठा, मुखिया ओमप्रकाश राय, ईश्वरचंद्र वर्मा , जयराम सिंह , मुकेश सिंह , हेमा देवी , विनोद सिंह व टुनटुन गिरि सहित कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार आदि मौजूद थे.