घर में लगी आग से दो बच्चों समेत मां जली
– खाना बनाने के दौरान लगी आगएक बच्चे की हालत नाजुक – सदर अस्पताल में चल रहा इलाज फोटो न.15संवाददाता, गोपालगंजघर में लगी आग से दो बच्चों समेत मां गंभीर रूप से जल गयी. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.नगर […]
– खाना बनाने के दौरान लगी आगएक बच्चे की हालत नाजुक – सदर अस्पताल में चल रहा इलाज फोटो न.15संवाददाता, गोपालगंजघर में लगी आग से दो बच्चों समेत मां गंभीर रूप से जल गयी. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.नगर थाने के एकडेरवां गांव के रमेश तिवारी की पत्नी संध्या देवी दोपहर में खाना बन रही थी, तभी उनके फूस के घर में आग लग गयी. देखते -ही-देखते पूरा घर जलने लगा. घर में अपने दो बच्चे ईश्वर (5) तथा मुन्ना (2) को बचाने के लिए मां कमरे में घुस गयी. गांव के लोगों की मदद से बच्चों को निकाला गया. हालांकि दोनों बच्चों समेत महिला भी बुरी तरह झुलस गयी है. एक बच्चा मुन्ना की हालत गंभीर बनी हुई है.