जन-धन योजना के तहत खोले गये खाता
गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर में दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने शिविर लगा कर जन-धन योजना के तहत 230 नये खाते खोले. इस शिविर का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष महेश राय के द्वारा किया गया. नाबार्ड के डीडीएम प्रिय रंजन के द्वारा पासबुक का वितरण किया गया. जिले के सभी किसानों को जन – […]
गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर में दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने शिविर लगा कर जन-धन योजना के तहत 230 नये खाते खोले. इस शिविर का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष महेश राय के द्वारा किया गया. नाबार्ड के डीडीएम प्रिय रंजन के द्वारा पासबुक का वितरण किया गया. जिले के सभी किसानों को जन – धन योजना से जोड़ने की मुहिम में जुटे को-ऑपरेटिव बैंक ने यहां एक-एक खाताधारक को विस्तार से योजना के लाभ के बारे में बताया गया. बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि इस खाते में खाताधारकों को बीमा ही नहीं, बल्कि उनकी छोटी-छोटी रकम की बचत का भी एक अच्छा मार्ग है. इस राशि का आनेवाले दिनों में किसान उपयोग कर और बेहतर बन सकेंगे. इस मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक भागीरथ प्रसाद, काउंसेलर क्यामुद्दीन शाह आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया.