बाल वैज्ञानिकों ने दिखायी शोध प्रतिभा

– मौसम व जलवायु का समाज को लाभ विषय पर किया प्रदर्शन – 22वीं राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी का हुआ आयोजन – सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग फोटो न.6,7संवाददाता, गोपालगंजशहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को पठन-पाठन के बजाय हर तरफ वैज्ञानिक आभा टपक रही थी. यहां उपस्थित छात्र -छात्राएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:04 PM

– मौसम व जलवायु का समाज को लाभ विषय पर किया प्रदर्शन – 22वीं राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी का हुआ आयोजन – सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग फोटो न.6,7संवाददाता, गोपालगंजशहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को पठन-पाठन के बजाय हर तरफ वैज्ञानिक आभा टपक रही थी. यहां उपस्थित छात्र -छात्राएं अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शोध प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे. किसी ने सूर्य से निकलनेवाले किरणों पर लाभकारी प्रोजेक्ट तैयारी किया था, तो किसी ने पॉलीथिन के प्रभाव से मुक्ति पाने की तरकीब खोज रखी थी. वर्ग 6 से 10 तक की छात्र-छात्राओं ने ग्रुप बना कर दो दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट दिखाये. 22 वीं राज्यस्तरीय विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी का उद्घाटन डीइओ सुरेश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी संचार परिषद के बैनर तले आयोजित प्रदर्शनी में मौसम एवं जलवायु का समाज व संस्कृति से संबंध विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति की. ज्ञान भारती विद्यालय केे वर्ग छह-सात के बच्चों द्वारा की गयी सब्जी उत्पादन की खोज, प्रोजेक्ट स्कूल, बढ़ेया की छात्राओं द्वारा जैविक खाद का सस्ते ढंग से उत्पादन आदि कई प्रोजेक्ट प्रस्तुति किये गये. लगभग दो दर्जन से अधिक प्रोजेक्टों की अधिकारियों ने जांच की. प्रदर्शनी में रामचंद्रपुर, पुरखास, बरौली, बैकुंठपुर सहित कई सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. चयनित छात्र को राज्यस्तरीय चयन के लिए भेजा जायेगा. मौके पर डीइओ, डीपीओ दिलीप सिंह, प्रधानाध्यापक सुरेश राम, गणितज्ञ डॉ अनुप कुमार सिंह, डीइओ माध्यमिक शिक्षा सुरेश प्रसाद मंडल सहित कई विज्ञान शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version