गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन में चाकू मार कर लूट
थावे. थावे से गोरखपुर जा रही सवारी गाड़ी में सवार लुटेरों ने चाकू के बल पर एक यात्री दंपती को लूट लिया. लुटेरे थावे से ही सवारी गाड़ी में सवार थे. ट्रेन जैसे ही जलालपुर स्टेशन से खुली कि चाकुओं के बल पर एक यात्री दंपती को बुधवार की रात लूट लिया गया. विरोध करने […]
थावे. थावे से गोरखपुर जा रही सवारी गाड़ी में सवार लुटेरों ने चाकू के बल पर एक यात्री दंपती को लूट लिया. लुटेरे थावे से ही सवारी गाड़ी में सवार थे. ट्रेन जैसे ही जलालपुर स्टेशन से खुली कि चाकुओं के बल पर एक यात्री दंपती को बुधवार की रात लूट लिया गया. विरोध करने पर चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया. इस घटना में 12 हजार रुपये नकद तथा सोने की चेन, अंगूठी, घड़ी तथा सेलफोन चोरी करने की बात कही गयी है.यात्री यूपी के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के विरवट गांव के रामाशीष सिंह तथा उनकी पत्नी देवंती देवी बताये गये हैं. रामाशीष सिंह ने इसकी शिकायत तरेया स्टेशन अधीक्षक से की है. लुटेरे घटना को अंजाम देकर तरेया स्टेशन पर उतर गये.