आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 नवंबर को बटेगा टीएचआर
गोपालगंज. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 नवंबर को टीएचआर का वितरण किया जायेगा. इसको लेकर डीएम कृष्ण मोहन ने सभी बीडीओ व सीओ को पत्र लिख कर निर्देशित किया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंटने वाली टीएचआर का सही ढंग से वितरण किये जाने को लेकर सभी राजस्व कर्मचारी, […]
गोपालगंज. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 नवंबर को टीएचआर का वितरण किया जायेगा. इसको लेकर डीएम कृष्ण मोहन ने सभी बीडीओ व सीओ को पत्र लिख कर निर्देशित किया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंटने वाली टीएचआर का सही ढंग से वितरण किये जाने को लेकर सभी राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए. ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण सही ढंग से किया जा सके. साथ ही लाभुक भी लाभान्वित हो सकें. उन्होंने निर्देश किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों को तौल कर के टीएचआर वितरण के लिए खाद्यान्न के पैकेट तैयार किये जाएं. ताकि लाभुकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.वही प्रत्येक शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर 96 लाभुकों को अंडा मुहैया कराया जाना है.मिलने वाली सामग्रियों पर एक नजरलाभुक के प्रकार संख्या सामग्रीगर्भवती 08 चावल 3 किग्रा. दाल 1.5 किग्रा.धात्री 08 चावल 3 किग्रा. दाल 1.5 किग्रा.कुपोषित 28 चावल 2.5 किग्रा. दाल 1 किग्रा.अति कुपोषित 12 चावल 4 किग्रा. दाल 2 किग्रा.