profilePicture

भक्ति जागरण में पूरी रात झूमते रहे दर्शक

बरवा में सफाई अभियान के तहत आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमरात भर जमे रहे महिला दर्शकसंवाददाता, हथुआफ ोटो 15श्याम बंशी बजाते हो…., जय काली जय काली जय काली मां…., जहिया उड़ जाई रे सुगनवा…., तोहरा दूधवा के नीक ना दियाई रे माई…. आदि भक्ति गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे. मौका था बरवा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:04 PM

बरवा में सफाई अभियान के तहत आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमरात भर जमे रहे महिला दर्शकसंवाददाता, हथुआफ ोटो 15श्याम बंशी बजाते हो…., जय काली जय काली जय काली मां…., जहिया उड़ जाई रे सुगनवा…., तोहरा दूधवा के नीक ना दियाई रे माई…. आदि भक्ति गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे. मौका था बरवा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम का. चित्रगुप्त सेवा समिति के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर कलाकार दर्शकों का दिल जीतते रहे. ओम साई पंचवटी गोपालगंज के कलाकारों ने श्री कृष्ण व राधा की झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को भक्ति रस में डूबो दिया. कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले कलाकारों में बाबा वशिष्ठ तिवारी, काजल अनोखा, मनीषा, तुलसी पांडेय, अजेंद्र पांडेय, पप्पू, शिवम, पलक, विजय पांडेय आदि शामिल थे. इन कलाकारों ने दर्शकों को सांप्रदायिक एकता क ा संदेश दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के उपाध्यक्ष डॉ रामविष्णु प्रसाद, अनिल श्रीवास्तव, दीनानाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विनय कुमार, संजय श्रीवास्तव, नीरज कुमार, पुष्प राज, डॉ सत्य प्रकाश, संजय उपाध्याय, सलाउदीन खान, अमन कुमार, अजय प्रसाद, दिवाकर प्रसाद, अमोद श्रीवास्तव, वेदप्रकाश, आकाश, राधेश्याम, शुभम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version