हुजूर! जमीन पर कर लिया गया कब्जा
डीएम के जनता दरबार में दुखड़ा सुना फफक पड़ी महिला असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश फोटो न. 22 गोपालगंज. हुजूर! मेरे ही जमीन पर गांव के असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है. बार -बार परिवार के सदस्यों को धमकी दी जा रही है. असामाजिक तत्वों की धमकी से पूरा परिवार दहशत […]
डीएम के जनता दरबार में दुखड़ा सुना फफक पड़ी महिला असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश फोटो न. 22 गोपालगंज. हुजूर! मेरे ही जमीन पर गांव के असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है. बार -बार परिवार के सदस्यों को धमकी दी जा रही है. असामाजिक तत्वों की धमकी से पूरा परिवार दहशत में है. स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी, लेकिन साहब की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अब आप ही कुछ कीजिए सर…कुचायकोट के सिपाया दूबे टोला की प्रियंका देवी डीएम के जनता दरबार में अपना दुखड़ा सुनाते हुए फफक पड़ी. महिला ने जिलाधिकारी से अपनी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की. डीएम कृष्ण मोहन ने गंभीरता से लेते हुए भूमि सुधार उप समाहर्ता को अविलंब मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के जनता दरबार में इंदिरा आवास, पेंशन, शिक्षा, भूमि अतिक्रमण, विद्युत विभाग, राशन- किरोसिन के अधिकतर मामले आये. डीएम ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.