कल सौ युवाओं को मिलेगा रोजगार

गोपालगंज. दसवीं और बारहवीं पास बेरोजगार युवाओं को शनिवार को जिला नियोजन कार्यालय में रोजगार मुहैया कराया जायेगा. यहां दिल्ली की कंपनी एसआरएस लौजीकेयर, बहलेपुल लिमिटेड रोजगार मेला लगायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी भरत जी राम ने बताया कि कार्यालय कैंपस में ही कंपनी असिस्टेंट मशीन ऑपरेटर पद के लिए नियोजन मेला लगायेगी. इसमें सौ युवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:04 PM

गोपालगंज. दसवीं और बारहवीं पास बेरोजगार युवाओं को शनिवार को जिला नियोजन कार्यालय में रोजगार मुहैया कराया जायेगा. यहां दिल्ली की कंपनी एसआरएस लौजीकेयर, बहलेपुल लिमिटेड रोजगार मेला लगायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी भरत जी राम ने बताया कि कार्यालय कैंपस में ही कंपनी असिस्टेंट मशीन ऑपरेटर पद के लिए नियोजन मेला लगायेगी. इसमें सौ युवाओं की बहाली की जायेगी. इच्छुक व्यक्ति प्रमाणपत्र के साथ आवेदन कर सक ते हैं. मेला 11 बजे दिन से आयोजित किया जायेगा तथा चयनित उम्मीदवारों को फरीदाबाद में नौकरी करनी पड़ेगी. इसके अलावा आइटीआइ बेल्डर के भी पांच पद हैं.

Next Article

Exit mobile version